दुनिया के श्रेष्ठ ऑलरांउडर शाकिब उल हसन ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा रखा है. वह बाग्लादेश प्रीमियर लीग में गेंद और बल्ले दोनो से धमाल मचा रहे हैं. सोमवार को कॉमिला विक्टोरियन के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होने 37 गेंदो पर 50 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए. वह मैन ऑफ द मैच रहे.

शाकिब का डबल धमाल
फॉर्च्यून ब्रिज़ल के कप्तान शाकिब इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. उन्होने 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होने 165 गेंदें फेंकी हैं और 132 रन खर्च किए हैं. गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी वह हिट रहे हैं. शाकिब ने अब तक 7 पारीयों में 187 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.27 का रहा है. 2 अर्धशतक उन्होने लगाए. इस दौरान 15 चौके और 9 छक्के लगा चुके हैं.

केएल राहुल को पछाड़ा
शाकिब ने टी20 ओवर ऑल सबसे ज्यादा रन के मामले में केएल राहुल को पछाड़ दिया. शाकिब 328 पारीयों में 5761 रन बना चुके हैं. वहीं केएल राहुल 5742 और केविन पीटरसन ने 5695 रन बनाए हैं. शाकिब गेंदबाजी में 410 विकेट ले चुके हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *