बटलर के तूफानी शतक के बाद रहमान की भयंकर गेंदबाजी, हैदराबाद की हार, समद-राशिद नबी ... - The Focus Hindi

बटलर के तूफानी शतक के बाद रहमान की भयंकर गेंदबाजी, हैदराबाद की हार, समद-राशिद नबी …

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

रविवार का दिन जोश बटलर के नाम रहा. आईपीएल के 28वे मुकाबले में बटलर के तूफानी शतक (124 रन) और मुस्तफिज़ुर रहमान की घातक गेंदबाजी 3/29 के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद सनराईजर्स को 55 रन से हरा दिया.Image
राजस्थान की जीत के हीरो रहे बटलर ने 64 गेंदो पर 11 चौको और 8 छक्को की मदद से 124 रन की मैराथन पारी खेली. उन्होनो कप्तान संजू सैंमसन (48 रन) के साथ तीसरे विकेट ले लिए 80 गेंदो पर 150 रनों की आतिशी साझेदारी की. जिसके चलते राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए.Image
जवाब में मुस्तफिज़ुर रहमान और क्रिस मोरिस की घातक गेंदबाजी के चलते हैदराबाद सनराइजर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. ओपनर बल्लेबाज मनीष पांडे (31) और जॉनी बेयरस्टॉ (30) ने सधी हुई शुरूआत दी. लेकिन इसके कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा.Image
विलियमसन ने 20, समद ने 10 और नबी ने 17 रनों का योगदान दिया. मोरिस ने 4 ओवर में 29 रन और रहमान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3-3 विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment