WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_terms' doesn't exist]
SELECT DISTINCT t.term_id, tr.object_id FROM wp_terms AS t INNER JOIN wp_term_taxonomy AS tt ON t.term_id = tt.term_id INNER JOIN wp_term_relationships AS tr ON tr.term_taxonomy_id = tt.term_taxonomy_id WHERE tt.taxonomy IN ('category', 'post_tag', 'post_format') AND tr.object_id IN (940) ORDER BY t.name ASC

बच्चे पै’दा करने के मामले में सबसे आगे हैं ये अभिनेता, किसी के 3 तो किसी हैं 6 बच्चे – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

बच्चे पै’दा करने के मामले में सबसे आगे हैं ये अभिनेता, किसी के 3 तो किसी हैं 6 बच्चे

बॉलीवुड कलाकार आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं.  चाहें वो फिल्म को लेकर हों या फिर अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर.  इंडस्ट्री के सभी दिग्गज कलाकारों की जिंदगी के बारे में जानने का हर किसी को ला’ल’सा रहती है,आज के इस सोशल मिडिया के ज़माने ने इस बात को और भी आसान कर दिया है,आज फिल्म इंडस्ट्री से जुडी हर बार हम पल भर में जान जाते है,एक वक़्त पहले ये सम्भव नहीं था,कई महीनो के गुजर जाने के बाद हमें फिल्म जगत से जुडी ख़बरों को सुनने को मिलता था,ऐसे ही आज हम बात करने जा रहे है उन फ़िल्मी सितारों की जिन्होंने शादी के बाद 2 या 2 से ज्यादा बच्चे किये.
संजय दत्त:- वैसे तो बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन इसके बाद भी संजय दत्त के बारे में कई ऐसी बाते हैं जो शायद आप नहीं जानते हो। 59 साल के संजय तक का जीवन वि’वा’दों से भरा है तो वहीं उनके पारिवारिक जीवन में कई भू’चा’ल आए हैं, हालांकि उन सभी को संभालते हुए संजय दत्त आपने जीवन को बेहतर ढंग से जी रहे हैं। इन दिनों संजय के साथ एक पूराने वि’वा’द का मामला फिर से तेज हो रहा है, जिसमें अभिनेता की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। दरअसल, जेल में रहने के दौरान संजय दत्त को मिली सुविधाओ पर वि’वा’द जारी है। इस क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि वह अभिनेता संजय दत्त को मिली हर पै’रो’ल या फ’र’लो के औ’चि’त्य को साबित कर सकती है। मौजूदा समय में संजय दत्त अपने तीन बच्चों और तीसरी पत्नी मान्यता के साथ अपनी जीवन का आनंद ले रहे हैं, और इसके साथ-साथ वह फिल्मों में काम भी कर रहे हैं।Sanjay Dutt Spends Quality Time with Family on Yacht, See Picsसंजय दत्त और इनकी तीसरी पत्नी मान्यता के जुड़वा बच्चे हैं, जिनका नाम है इकरा और शहरान। जबकि पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी, जिनकी मौ’त 1996 में हुई थी, लेकिन इससे पहले संजय के घर एक बेटी ने जन्म लिया था जिनका नाम त्रिशाला दत्त है। संजय ने ऋचा के साथ 1987 में शादी की थी हालांकि इसके बाद ब्रेन ट्यू’मर के कारण 1996 में ऋचा शर्मा की मौ’त हो गई। बता दें कि संजय की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिवर रहती है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पापा संजय और दूसरी मां मान्यता के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं। ऋचा शर्मा की मौ’त के बाद संजय दत्त ने साल साल 1998 में रिया पिल्लई के साथ दूसरी शादी की लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और साल 2005 में दोनों अलग हो गए। ऐसा कहा जाता है कि संजय ने रिया की शॉपिंग और मोबाइल बिल के खर्चे तब तक उठाए जब तक दोनों का ऑफिशियली त’ला’क नहीं हो गया। संजय दत्त से त’ला’क के बाद रिया पिल्लई टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ रहने लगीं, इन दोनो की एक बेटी भी है, लेकिन बाद में ये दोनों भी अलग हो गए, और इधर सात फरवरी 2008 को संजय ने गोवा में मान्यता के साथ तीसरी शादी कर लीशत्रुघ्न सिन्हा:- 1969 में फिल्म साजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘का’लीच’रण’, ‘वि’श्व’नाथ’, ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘क्रां’ति, ‘नसीब’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया। एक और वजह से उनका नाम खूब खबरों में उछला वो वजह थीं रीना रॉय। सुभाष घई की फिल्म ‘कालीचरण’ को खूब कामयाबी मिली थी। इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा के अपोजिट थीं रीना रॉय। फिल्म हिट हुई और इसी के साथ इन दोनों के बीच अ’फे’यर की खबरें आने लगीं। अखबारों और मैग्जीन में रीना और शत्रु की प्रेम कहानी के किस्से छपने लगे। कहा जाता है कि दोनों अपने प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचाना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने ये बात मानी थी कि शादी के बाद भी उनके रीना के साथ सं’बं’ध थे। वहीं पूनम ने भी कहा था कि वो अपने पति और रीना के अ’फे’य’र के बारे में सब कुछ जानती थीं इसके चलते दोनों में ट’क’रा’व भी हुआ। लेकिन आखिरकार सब ठीक ही हो गया। शादी के बाद शत्रुघ्न के दो बेटे लव, कुश और एक बेटी सोनाक्षी हुई।अनिल कपूर:- सुनिता के साथ 19 मई 1984 को शादी के बंधन में बंधे थे। अनिल कपूर ने सुनीता से उस वक्त शादी कर ली थी जब उनका करियर बन रहा था। इतने लंबे समय के बाद भी सुनीता और अनिल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं। दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार है। दोनो कि जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते है। वही दोनों के तीन बच्चे हैं। बेटा सोनम कपूर,रिया कपूर और बेटा हर्षवर्धन कपूर।धर्मेंद्र:- बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र आज 79 साल के हो चुके हैं। पंजाब में जन्में धर्मेन्द्र अपने दौर में बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर थे। धर्मेन्द्र जैसे अपनी फिल्मों में मस्त मौला नजर आते हैं असल जिन्दगी में भी वह कुछ-कुछ वैसे ही हैं। धर्मेन्द्र के परिवार के ज्यादातर सदस्य तो फिल्म इंडस्ट्री से सीधे जुड़े रहे लेकिन उनकी पहली पत्नी और 3 बेटियां कभी फिल्मों में नहीं आईं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनके दो अलग-अलग परिवार हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं,धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे है। इस शादी से धर्मेन्द्र के चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजेता) है। जब धर्मेन्द्र और हेमा-मालिनी की शादी हुई, उस समय हेमा मालिनी हिंदी फिल्मों की नंबर वन हीरोइन थीं। धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले एक दर्जन से भी अधिक फिल्मों में साथ में काम किया। धर्मेन्द्र पहले से ही विवाहित थे, लेकिन वह ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। यह वह दौर था जब धर्मेन्द्र की बेटी की भी शादी हो चुकी थी और बड़े बेटे सनी देओल फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे थे। हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा और अहाना है।

शाहरुख खान:- शाहरुख खान की शादी के 29 साल पूरे हो गए हैं. उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम है. पूरा परिवार इन दिनों दुबई है, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) चल रहा है. शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाला नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं.शाहरुख खान ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था अगर उनसे करियर और पत्नी के बीच चुनाव करना पड़ा, तो वह फिल्में छोड़ देंगे और गौरी को चुनेंगे. शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी की थी. दोनों अपने लक्ष्यों को पूरा करते आ रहे हैं. शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि वह गौरी खान के लिए फिल्में भी छोड़ सकते हैं.सारा के बाद इब्राहिम और तैमूर के डेब्यू पर पहली बार कुछ ऐसा बोले सैफ, निराश होंगे फैंस - Entertainment News: Amar Ujala
सैफ अली खान:-बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय जोड़ों में से एक सैफ और करीना की जोड़ी है । लेकिन कुछ दिनों पहले करीना ने एक इंटरव्यू खुलासा किया था कि सैफ अली खान ने मुझे दो बार शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन मैंने दोनों बार इंकार कर दिया था। जब उसने तीसरी बार पूछा तो वह शादी के लिए तैयार हो गई। पिंकविला के लिए एक साक्षात्कार में करीना कपूर ने कहा, “सैफ ने मुझे दो बार कहा कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। उन्होंने पहली बार ग्रीस में और दोबारा लद्दाख में शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन मैं उस समय ‘मैं उनको ठीक से जानती नहीं थी इसलिए हा’मी नहीं भरी थी। पहली पत्‍नी एक्‍ट्रेस अमृता सिंह उनसे 12 साल बड़ी थीं और दूसरी पत्‍नी करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं। सैफ ने अमृता सिंह से 1991 में शादी की थी और ठीक 13 साल बाद 2004 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। अमृता सिंह और सैफ के दो बच्‍चे बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। जो अपने पेरेंट्स को अपना ऑ’डि’यल मानते हुए एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्‍मत अजमा रहे है,और अगर हम करीना की बात करे तो सैफ और करीना की शादी के बाद करीना को 2 बच्चे हुवे है एक लड़के का नाम तैमूर अली खान है और दूसरे का नाम अभी बताया नहीं गया हैआमिर खान:-आमिर खान की पहली पत्नी रीना आमिर के पड़ोस में ही रहा करती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन अलग-अलग ध’र्म का होने के कारण रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए। दोनों ने 18 अप्रैल, 1986 को घर से भा’ग’क’र शादी कर ली थी। शादी के वक्त आमिर 21 साल और रीना की उम्र 20 साल थी शादी करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे और किसी को भी अपनी शादी की भ’न’क तक नहीं लगने दी 16 साल की मैरिड लाइफ के बाद 2002 में आमिर ने रीना को त’ला’क दे दिया था। हालांकि, इसका कोई ठो’स कारण सामने नहीं आया। दोनों के दो बच्चे बेटा जुनैद और बेटी इरा है रीना को त’ला’क देने के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की, लेकिन अभी भी आमिर के रीना के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं। रीना को अक्सर आमिर की फिल्मों के प्रीमियर पर देखा जाता है किरण और आमिर के बच्चे का नाम आजाद राव खान है

Leave a Comment