पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रूझानों के अनुसार सूबे में तीसरी बार टीएमसी की सरकार बनती नजर आ रही है. दोहपर 12 बजे तक टीएमसी 206 सीटों पर बढ़त बना चुकी है. इसके अलावा एनडीए 83 और माकपा समर्थित दल 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
एआईएमआईएम का क्या हुआ ?
बंगाल में ममता की आंधी में बीजेपी समेत तमाम दल उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें असदुद्दीन औवेसी की एआईएमआईएम भी शामिल है. भाईजान ने पश्चिम बंगाल की महज 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इनंमें इतहार सीट पर मोफाककर इस्लाम, जलंगी सीट पर अलसोकत जामन, सागरदिघी सीट पर नूरे महबूब आलम, भरतपुर सीट पर सज्जाद हुसैन, मालतीपुर सीट पर मौलाना मोतिउर रहमान, रतुआ सीट पर सईदुर रहमान और आसनसोल उत्तर सीट दानिश अजीज किस्मत आजमा रहे हैं.
– भरतपुर सीट पर बीजेपी के इमान कल्याण मुखर्जी आगे चल रहे हैं. एआईएमआईएम सज्जाद हुसैन पांचवे नम्बर हैं.
– आसनसोल उत्तर सीट से कृष्णनेडु मुखर्जी आगे चल रहे हैं. एआईएमआईएम के दानिश अजीज चौथे स्थान पर हैं.
– रतुआ सीट पर बीजेपी के अभिषेक सिंघानिया आगे चला रहे हैं. एआईएमआईएम के सईद उर रहमान काफी पीछे.
– सागरदिघी सीट पर बीजेपी की खातून मफूजा आगे चला रहीं हैं. एआईएमआईएम के नूरे महबूब आलम सातवे नम्बर पर.
– जलांगी सीट पर बीजेपी के चंदन मंडल आगे, एआईएमआईएम अलसोकत जामन पांचवे नम्बर पर हैं.
– इताहर सीट पर बीजेपी के अमित कुमार कुंडू आगे, एआईएमआईएम मोफाककर इस्लाम सातवे नम्बर पर.
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)
WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1