इंग्लैंड में खेले गये वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया।
इसके साथ ही कीवी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली टीम बन गई। रिजर्व डे के दिन भारत से मिले 139 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने अंतिम सेशन में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
फाइनल मैच में कीवी गेंदबाजों ने एक योजना के तहत गेंदबाजी की। नील वैगनर ने राउंड द विकेट आकर सिर्फ बाउंसर गेंदें डाली। इसमें उन्होंने रविन्द्र जडेजा को 16 रन के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया।
ऋषभ पन्त काफी बेहतर खेल रहे थे लेकिन ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलके के प्रयास में वह निकोल्स को कैच थमा बैठे। उन्होंने 41 रन बनाए। अश्विन 7 और शमी भी 13 रन बनाकर चलते बने।
बुमराह (0) के आउट होते ही भारतीय पारी 170 रन पर समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टिम साउदी ने 4 और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट चटकाए जबकि काइल जैमिसन ने 2 विकेट अर्जित किये ।
कीवी टीम को 139 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में केन विलियमसन (52*) और रॉस टेलर (47*) ने दमदार पारियां खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। फाइनल मैच में भारत की हार के बाद मैदान में मौजूद भारतीय प्रशंसक भावुक होकर रोने लगे।