पाक को मिला दूसरा बाबर आजम, 5 मैचों में 2 दोहरे शतक जड़ ठोके 826 रन, टूट गया 12 साल पुराना महारिकॉर्ड - The Focus Hindi

पाक को मिला दूसरा बाबर आजम, 5 मैचों में 2 दोहरे शतक जड़ ठोके 826 रन, टूट गया 12 साल पुराना महारिकॉर्ड

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

काउंटी चैंपियनशिप 2022 (County Championship 2022) में कई मुकाबले खेला जा रहे हैं. Derbyshire vs Worcestershire मैच में अजहर अली ने जबरदस्त बल्लेबाजी का पदर्शन किया. अजहर अली ने मैच में 192 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके जड़कर 88 रन की पारी खेली.

Advertisement

अजहर अली ने पिछले मैच में 92 रन की पारी खेली थी. अजहर अली लगातार दूसरी बार अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 43वां शतक जड़ने से चूके. Worcestershire ने अजहर की पारी और जैक के 133 रन की मदद से पहली पारी में 368-10 का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में Derbyshire की टीम ने समाचार मिलने तक 6 विकेट खोकर 375 रन बना लिए थे. Derbyshire की तरफ से इन्फॉर्म बल्लेबाज शान मसूद ने फिर शतकीय पारी खेली. शान मसूद ने 131 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए 113 रन की पारी खेली. शान मसूद को गिब्बन ने पवेलिय की राह दिखाई.

काउंटी में छाए शान मसूद

काउंटी में Derbyshire की तरफ खेलते हुए शान मसूद ने अब तक 826 रन बनाये हैं. शान के बल्ले से 91. 62, 239, 219, 60, 42, 113 रन की पारियां निकली हैं. शान मसूद काउंटी में 800 रन बनाने वाले इस सीजन के पहले बल्लेबाज बने. Derbyshire के बल्लेबाज शान ने काउंटी में 118 की औसत से रन बनाये हैं. शान काउंटी में लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने.

Derbyshire vs Worcestershire- 113
Derbyshire vs Glamorgan- 60 & 42
Derbyshire vs Leics- 219
Derbyshire vs Sussex- 239
Derbyshire vs Middlesex- 91 & 62

सरे की टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मुकाबले में सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बगैर शतक के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक इनिंग में बने सबसे बड़े स्कोर का रहा. सरे की टीम ने पहली पारी वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ 9 विकेट पर 671 रन बनाकर घोषित की, जिसे बनाने में सरे के किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जमाया.

टूट गया 12 साल पुराना रिकॉर्ड

इससे पहले बिना शतक के सबसे बड़े फर्स्ट क्लास स्कोर का पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड 12 साल पहले यानी साल 2010 में 609 रन का था. सरे की तरफ से कुरैन ने 78 रन की पारी खेली. उनके अलावा ओपनर रियान पटेल ने 76 रन, मिडिल ऑर्डर में ओली पोप ने 96 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 91 रन, बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन ने 93 रन, कॉलिन डी ग्रैंडोहोमी ने 66 रन और नीचले क्रम में जॉर्डन क्लार्क ने 54 रन की पारी खेली.

Advertisement

Leave a Comment