क्रिकेट की पहचान शानदार व अनूठे रिकॉर्ड के लिए होती है. वेस्टइंडीज में आयोजित कैरोबियाई प्रीमियर लीग में एक ऐसा की अनूठा कारनामा किया पाकिस्तान के 7 फीट लम्बे तेज़ गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने.
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज इरफान ने बारबडोस की तरफ से खेलते हुए सेंट किट्स एंड ट्राइडेंटस के खिलाफ अपने चार ओवर कोटे में 23 गेंदे डॉट फेंकी. उनके 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ एक रन बना और भी चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर.
इरफान जब गेंदबाजी कर रहें थे तो क्रीज पर क्रिस गेल और इविन लुईस जैसे बल्लेबाज वि’स्फो’ट’क थे. लेकिन उन्होने शूरूआत में ही गेल जैसे धुरं’ध’र को आउट कर दिया. जिसके बाद कोई दूसरा बल्लेबाज उनकी गेंदो पर रन बनाने में नाकाम रहा.
इरफान लगातार तीन ओवर मेडन फेंक चुके थे. चौथा ओवर भी मेडन होने से एक गेंद दूर था. लेकिन बल्लेबाज ने अंतिम गेंद पर किसी तरह से एक रन चुरा लिया. हांलकी इस रन के लिए वह रन आउट होने से बाल बाल बचा.
इरफान ने किफायती गेंदबाजी के मामले में दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मोरिस और श्रीलंका के वेलेगेदरा को पछाड़ दिया. इरफान की गेंदबाजी इकॉनमी रेट 0.25 का रहा. जबकि इन दोनो गेंदबाजो का इकॉनमी रेट 0.50 का था. इरफान का गेंदबाजी विश्लेषण 4-3-1-2 रहा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement