आज के लेख में आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स-
1- पठान : यार अभी तुम्हारा अम्मी का खाँसी कैसा है ?
दोस्त : खाँसी तो बंद हो गयी है
लेकिन अभी साँस रुक रुक कर आ रही है
पठान : फ़िक्र मत करो दोस्त
खुदा ने चाहा तो वो भी बंद हो जाएगी !
2- पठान दुकानदार से : भाई साहब एक रूपए का ईजी रिचार्ज कर दो
दुकानदार : एक रूपए के रिचार्ज से किसी को कॉल करनी है या मैसेज ?
पठान : करना तो कुछ भी नहीं , बस ऐसे ही पैसे उड़ाने की आदत है !
3- मस्जिद में ऐलान हुआ …
एक बच्चा मिला है ! जिन का है आकर ले जाएँ !
एक पठान जल्दी से आया और
बोला: हमे भी दिखाओ !
जिन का बच्चा कैसा होता है !
4- तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया?
अध्यापक (पठान से ): तुम ने होम वर्क क्यों नहीं किया ?
पठान: सर हम हॉस्टल में रहता है।
5- बीवी: आप बहुत मोटे होते जा रहे हैं
पठान: तुम भी तो मोटी होती जा रही हो
बीवी: मैं तो माँ बनने वाली हूँ
पठान: तो हम भी तो बाप बनने वाला हूँ !
6- सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं.
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल तो नहीं.
7- एक पागल- (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए)
बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल– रेल गाड़ी
पहला– तुम्हें कैसे पता चला ??
दूसरा– मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।