पंत की जगह DK क्यों आए, रोहित का जवाब सुनकर कहेंगे, ‘अरे ऐसा’! – The Focus Hindi

पंत की जगह DK क्यों आए, रोहित का जवाब सुनकर कहेंगे, ‘अरे ऐसा’!

नागपुर में खेले गए दूसरे T20I में जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है. पहला T20 मैच चार विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की है. बारिश की वजह से आठ-आठ ओवर के इस मैच में हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा.

ऑस्ट्रेलिया से मिले 91 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने शानदार बैटिंग की और भारत को मैच जिता दिया. इस मैच में वैसे तो टीम इंडिया के लिए अधिकतर चीज़ें सही रही. लेकिन रोहित और टीम मैनेजमेंट के एक फैसले पर सवाल पूछे जा रहे हैं. दरअसल कई क्रिकेट फैन्स ये पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों बैटिंग पोज़ीशन में बदलाव कर ऋषभ पंत से ऊपर दिनेश कार्तिक को खेलने भेजा गया.

खुद कप्तान ने मैच के बाद बताया कि आखिर टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला क्यों लिया. पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में रोहित ने कहा –

‘ये देखकर अच्छा लगा कि DK ने मैच अच्छे से फिनिश किया. उन्हें क्रीज़ पर वक्त बिताए थोड़ा वक्त हो चला है. हमने सोचा कि ऋषभ पंत को भेजा जाए. लेकिन डेनियल सैम्स ऑफ कटर्स डाल रहे थे. इसलिए मैंने सोचा कि DK को आना चाहिए. वो हमारे लिए फिनिशर का रोल प्ले भी कर रहे हैं.’

DK और पंत के अलावा रोहित ने अपनी बैटिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘मैं खुद भी अपनी बैटिंग देख चौंक गया. मुझे नहीं लगा था मैं वैसे शॉट्स खेल पाउंगा, जैसे मैंने खेलं. मैं पिछले सात-आठ महीनों से ऐसे ही खेल रहा हूं. इतने छोटे मैच के लिए आप बहुत सारी प्लानिंग नहीं कर सकते.’

गेंदबाज़ों की तारीफ़ करते हुए रोहित ने कहा,

‘बॉलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारी बॉलिंग के वक्त ही ड्यू आनी शुरू हो गई थी. इसलिए हर्षल ने कुछ फुलटॉस बॉल डाली. वो बैक इंजरी से लौट रहे हैं, इसलिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है. मैं उनकी बॉलिंग पर ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा. उन्होंने हमें एक अहम विकेट दिलाया.’

रोहित ने आगे अक्षर पटेल की तारीफ में कहा –

‘अक्षर मैच में कभी भी बॉलिंग कर सकते हैं. दूसरे बॉलर्स को कब यूज़ करना है, वो इस चीज़ को आसान कर देते हैं. जैसे अगर वो पावरप्ले में बॉलिंग करते हैं तो मैं पेसर्स को मिडल ओवर्स में यूज़ कर सकता हूं. मैं उनकी बैटिंग भी देखना चाहता हूं.’

#Ind vs Aus 2nd T20

मैच की बात करें तो इंडिया ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैप्टन ऐरन फिंच ने शानदार बैटिंग की. फिंच ने 15 बॉल में 31 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मगर उनका साथ किसी ने नहीं दिया. दूसरे छोर से विकेट्स लगातार गिरते रहे. आखिर में क्रीज़ पर आए मैथ्यू वेड ने आखिर के दो ओवर्स में कमाल की बैटिंग की. वेड ने 20 बॉल में 43 रन जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 90 के स्कोर तक पहुंचाया.

91 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल, दोनों ने पहले दो ओवर में स्कोर 29 रन पर पहुंचा दिया. रोहित आखिर तक टिके रहे और अपनी टीम को मैच जिता कर ही लौटे. रोहित ने 20 बॉल में 46 रन बनाए. उनकी इस पारी में चार चौके और चार छक्के शामिल रहे. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़कर इंडिया के लिए विनिंग शॉट लगाया.

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी T20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है.

Leave a Comment