तालिबान राज में नमाज़ अदा करके UAE पहुंची अफगान टीम, वर्ल्डकप में इस दिन होगा भारत से मैच
तालिबान राज में नमाज़ अदा करके UAE रवाना हुई अफगान टीम, वर्ल्डकप में इस टीम से होगा पहला मैच.
अफगानिस्तान में सत्ता पलट के बाद वहां क्रिकेट के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे थे. बुद्धवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए यूएई के लिए रवाना हो गई. तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगान टीम पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी.
अगले हफ्ते से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम यूएई-ओमान के लिए रवाना हो गई है. अफगानिस्तान क्रिकेट बॉर्ड (ACB) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इन तस्वीरों में सभी अफगानी खिला़ड़ी नमाज अदा करते हुए नजर आ रहे हैं.
अफगानिस्तान की टीम यूएई पहुंचकर 18 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी. टीम वर्ल्डकप में अपने सफर की शुरूआत ग्रुप B 1 टीम के साथ करेगी. वहीं 29 अक्टूबर को उसका मुकाबला पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ होना है. 3 नवम्बर को भारत के खिलाफ मैच होगा.
Afghan National Team moves to UAE from Qatar to participate in the @T20WorldCup. pic.twitter.com/SOQ6oPzvlU
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 13, 2021
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पद से राशिद खान के इस्तीफे के बाद टीम की कमान मोहम्मद नबी को दी गई है. बॉर्ड ने अंतिम 15 में ज्यादातर पुराने खिलाड़ियों को ही तरजीह दी है.