हाल ही में खेले गये कानपूर टेस्ट में भारत के 345 रनों के स्कोर में टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने 171 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। अय्यर की ये शतकीय पारी 13 चौकों और 2 छक्कों से सजी रही।

इसी के साथ उन्होंने डेब्यू करते हुए शतक लगाने का मुकाम भी हासिल कर लिया। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन गए हैं। आइये जानते हैं डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में-

भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे पहले भारतीय लाला अमरनाथ थे, जिन्होंने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों का शतक लगाया था। इसके बाद दीपक सोधन (110 रन, साल 1952), कृपाल सिंह (100, 1955), अब्बास अली बेग (112, 1959), हनुमंत सिंह (105, 1964), हैं|

वहीं गुंडप्पा विश्वनाथ (137, 1969), सुरिंदर अमरनाथ (124, 1976), मोहम्मद अजहरुद्दीन (110, 1984), प्रवीण आंब्रे (103, 1992) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी|

श्रेयस अय्यर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने, देखें पूरी लिस्टटीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (131, 1996), वीरेंद्र सहवाग (105, 2001), सुरेश रैना (120, 2010), शिखर धवन (187, 2013), रोहित शर्मा (177), पृथ्वी शॉ (2013) और श्रेयस अय्यर (105, 2021) के नाम शामिल हैं।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *