शानदार भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के मैदान पर खेला जा रहा है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार था.

इस खिलाड़ी को किया रिलीज
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारतीय टेस्ट टीम के बायो-बबल से अलग कर दिया गया है, जिससे उन्हें आईपीएल के अगले संस्करण के लिए मुंबई में अपने आरसीबी टीम के साथियों के साथ जुड़ने से पहले हैदराबाद में अपने परिवार के साथ कुछ अतिरिक्त दिन बिताने की अनुमति मिल गई है. वह श्रीलंका के खिलाफ दूससे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है.

कातिलाना गेंदबाज हैं सिराज
मोहम्मद सिराज बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह बिल्कुल विकेट्स के पास गेंदबाजी करते है. ताकि ऐज लगने पर विकेट मिल जाए. वह पारी की शुरुआत में ही विकेट झटकने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं. मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अहम हिस्सा थे.

टीम इंडिया को जिताए कई मैच
मोहम्मद सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया था. विराट कोहली ने साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें मौका दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल में वह आरसीबी की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें आरसीबी टीम ने रिटेन किया है. सिराज ने आईपीएल में 50 मैच खेलते हुए 50 विकेट हासिल किए हैं. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
मोहम्मद सिराज भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. 12 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. साउथ अफ्रीका में उन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. अपनी प्रतिभा के दम पर इस खिलाड़ी ने सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *