अर्शदीप सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. विंडीज के विरुद्ध सीरीज के दोनों मैचों में अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्य प्रदेश में हुआ था. भारतीय सनसनी अर्शदीप के पिता का नाम दर्शन सिंह और माता का नाम बलजीत कौर है. अर्शदीप सिंह ने 13 साल की उम्र में अपने स्कूल के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
अर्शदीप सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की है. भारतीय टीम की नयी सनसनी अर्शदीप की नेट वर्थ INR 5 crores, 5 करोड़ रूपये हैं. आईपीएल 2022 में अर्शदीप का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. अर्शदीप सिंह 19 सितंबर 2018 को, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण किया था.
इस मुकाबले में अर्शदीप ने 9.3 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट लिए थे. भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले 23 साल के अर्शदीप सिंह कभी साइकिल से ट्रेनिंग करने जाते थे. अर्शदीप के पिता ने कुछ समय पहले इंटरव्यू में बताया था कि वह हर दिन 25 किमी दूर खरड़ से चंडीगढ़ ट्रेनिंग के लिए जाते थे. इस दौरान उन्हें कई बार साइकिल से भी जाना पड़ता था.
अर्शदीप टी 20 में डेब्यू करें वाले 99वें भारतीय खिलाडी हैं. यॉर्कर किंग अर्शदीप 37 आईपीएल मैच में 40 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान यॉर्कर किंग ने 8.35 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. अर्शदीप ने अब तक 49 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 52 विकेट लिए हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. उन्होंने लिस्ट ए में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अर्शदीप ने लिस्ट ए के 17 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में 21 विकेट झटक चुके हैं.