आईपीएल में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम काफी समय से जहीर खान और इरफ़ान पठान का विकल्प तलाश कर रही है. टीम इंडिया ने बाएं हाथ के कई गेंदबाजों को टीम में मौका दिया. हालांकि कोई भी उमीदों पर खरा नही उतरा. आईपीएल में बाएं हाथ के कई गेंदबाज धमाल मचा रहे हैं. आइये जानें-
खलील अहमद
आईपीएल के 49वें मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे. आईपीएल में खलील ने काफी कंजूसी भरी गेंदबाजी की. आईपीएल में इस सीजन में 16 विकेट लेकर खलील छठे पायदान पर काबिज हैं.
मोहसिन खान
लखनऊ के मोहसिन खान ने 5 मैचों में 09 विकेट हासिल किये हैं. आईपीएल में मोहसिन ने अपनी किफायती गेंदबाजी के बूते टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन 140 से अधिक की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं.
मुकेश चौधरी
चेन्नई टीम ने मुकेश को 20 लाख रुपए बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया. मुकेश ने अब तक 10 मैच खेले, जिसमें 13 विकेट झटके हैं. एक मैच के दौरान मुकेश ने 4 ओवरों में 46 रन देकर 4 अहम विकेट हासिल किए थे. मुकेश का एक्शन जहीर खान से काफी मैच करता है.