अफगानिस्तान ने आखिरकार बांग्लादेश दौरे पर पहली जीत दर्ज की. तीसरे और अंतिम वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से बड़ी जीत मिली. इसके साथ टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. मैच में मेजबान बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए 192 पर सिमट गई थी. जवाब में अफगानिस्तान ने लक्ष्य को 40.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर बल्लेबाज रहमातुल्लाह गुरबज 106 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि बांग्लादेश की टीम सीरीज 2-1 से जीतन में सफल रही.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की. रहमातुल्लाह गुरबज और रियाज हसन ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े. रियाज 49 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौका और एक छक्का लगाया. दूसरे विकेट के लिए रहमातुल्लाह ने रहमत शाह के साथ 100 रन की साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. रहमत 67 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके जड़े.
करियर का तीसरा शतक जड़ा
20 साल के रहमातुल्लाह गुरबज 110 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 7 चौका और 4 छक्का लगाया. टीम ने लक्ष्य को 40.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी 59 गेंद का खेल बाकी था. गुरबह का 9वां वनडे मैच है और वे अब तक 3 शतक लगा चुके हैं. यानी वे हर तीसरी पारी में शतक जड़ रहे हैं. 54 की औसत से 428 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 92 का है. इससे पहले लेग स्पिनर राशिद खान ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश को 200 रन नहीं बनाने दिया.
रहमतुल्लाह ने लागातर तीसरी सीरीज में शतक बनाकर एक खास हैट्रिक पूरी की है. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने वनडे सुपर लीग प्वाइंट टेबल में आस्ट्रेलिया (60 अंक) को पीछे छोड़ दिया.