पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश दौरे पर मेजबान टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी. इस बड़ी जीत के बावजूद भी मेहमान टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. बांग्‍लदेश क्रिकेट बोर्ड ने तीसरे टी20 मुकाबले के तुरंत बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम को ट्रॉफी देने से साफ इनकार कर दिया. नियम के मुताबिक पाकिस्‍तान की टीम सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी प्राप्‍त करने की हकदार है लेकिन फिर भी बीसीबी ने आखिर ट्रॉफी क्‍यों नहीं दी. इसके पीछे की वजह बेहद दिलचस्‍प है.

दरअसल, बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पाकिस्‍तान की टीम को खुद अपने हाथों से ट्राफी देना चाहते हैं ल‍ेकिन उन्‍होंने टीम से रू-ब-रू होने के लिए बायो-बबल में अनिवार्य समय नहीं बिताया है. लिहाजा उनके उपलब्‍ध नहीं होने के कारण बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विजेता टीम को जीत की ट्रॉफी से ही वंचित कर दिया. सुनने में यह थोड़ा हास्‍यास्‍पद जरूर लगता है लेकिन यह सच है. बीसीसी का कहना है कि अभी दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज होनी बाकी है. टेस्‍ट सीरीज की सेरमनी के दौरान ही पाकिस्‍तान को उनकी जीत की टी20 ट्रॉफी भी दे दी जाएगी.

बीसीबी के प्रवक्‍ता की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, “फाइनल मैच के बाद पाकिस्‍तान को ट्रॉफी दी जानी थी लेकिन बोर्ड के अध्‍यक्ष की अनुपस्थिति के कारण ऐसा नहीं हुआ. बोर्ड के अध्यक्ष और प्रायोजक कंपनियाँ बायो-बबल का हिस्सा नहीं थी. लिहाजा अवार्ड देने का कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल्स के चलते नहीं हो पाया. टेस्‍ट सीरीज के नतीजे के बाद ट्रॉफी पाकिस्‍तान को दे दी जाएगी.”

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *