शुक्रवार को दिन पाकिस्तान महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक दिन रहा. 20 साल कॉमनवेल्थ गेम्स में खेले क्रिकेट स्पर्धा के पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसमें खराब बात ये कि जिस टीम से हार मिली उसने कल ही अपना डेब्यू मैच खेला. इस टीम का नाम है बारबडोस. जो कि शुक्रवार को महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाली 74वीं टीम बनी. और कमाल देखिए पहले ही मैच में 7वी रैंक वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 15 रन से शिकस्त दे दी.
बारबडोस की इस जीत में कप्तान हेली मैथ्यूज और केसिया नाइट का अहम योगदान रहा. टीम ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की. बल्लेबाज केसिया ने 56 गेंदों पर 62 रन की नाबाद पारी खेली, जहां उन्होंने 9 चौके जड़े. वहीं, कप्तान हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. टीम ने बल्लेबाजों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 144 रन बनाए और पाकिस्तान टीम को 145 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, गेंदबाज फातिमा सना ने 2 विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम का शुरुआती क्रम खराब रहा. टीम ने 49 रन पर चार विकेट खो दिए. इसके बाद निदा डार ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद निदा डार और आलिया रियाज ने पांचवे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 20 रन के अंदर वापस पवेलियन लौट गए.
वहीं, गेंदबाज शामिलिया कोनेल, अलिया, मैथ्यूज और डॉटरिन ने 1-1 विकेट झटके.