कराची टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शिकंजा कस लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 97/2 रन पर घोषित की. जिसके बाद पाकिस्तान के समक्ष 506 रनों का चुनाौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. पहली पारी में शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ख्वाजा ने दूसरी पारी में नाबाद 44 रन बनाए.
ख्वाजा का धमाल
उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 160 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं उनके बल्ले ने दूसरी पारी में भी जमकर रन उगले. ख्वाजा दूसरी पारी में 44 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. वह इस मैच में 204 रन बना चुके हैं. ख्वाजा ने इससे पहले रावलपिंडी टेस्ट में 97 रन की पारी खेली थी.
ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई
उस्मान ख्वाजा पिछले 24 साल में ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बने हैं, जिसने पाकिस्तान में शतक जड़ा है. इससे पहले 1998 में स्टीव वॉ ने यह कारनामा किया था. ख्वाजा ने इस साल 5 टेस्ट मुकाबलों में 3 शतक जड़े हैं. वह बेहद गजब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दोनो पारीयों में शतक जड़ा था.