पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट ढाका में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 300 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 87 रन पर सिमट गई थी. दूसरी पारी में फॉलोअन खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 200 रन पर 8 विकेट गवां दिए थे.
साजिद खान की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 42 रन देकर 8 विकेट लिए. यह टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले अब्दुल कादिर और सरफराज अहमद ने 9 विकेट हासिल किए थे. वहीं यासिर शाह ने 41 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे.
Fourth in an illustrious list! 👊 pic.twitter.com/pEm9xujJcb
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 8, 2021
साजिद खान ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 2 विकेट अर्जित किए हैं. वह इस मैच में अब तक 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. साजिद खान न्यूजीलैंड के एजाज खान के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होने एक पारी में 8 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
शिखर धवन की तरह सेलिब्रेशन
विकेट लेने के बाद साजिद खान का सेलिब्रेशन देखने लायक रहता है. साजिद खान विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन के अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे. शिखर धवन जब भी मैदान पर अपनी फील्डिंग के दौरान कोई करिश्मा करते हैं तब अक्सर उन्हें अपनी जांघों पर टैप करते हुए पंजाबी अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है.