उस्मान ख्वाजा की सुनामी में उड़े गेंदबाज, तूफानी शतक जड़ा, 18 छक्कों लगे, टूटा सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड – The Focus Hindi

उस्मान ख्वाजा की सुनामी में उड़े गेंदबाज, तूफानी शतक जड़ा, 18 छक्कों लगे, टूटा सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

पाकिस्तान सुपर लीग के 26वें मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया.

पाक मूल इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी. ख्वाजा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदो पर नाबाद 105 रन बनाए. जिसमें उन्होने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187 का रहा.

ख्वाजा का यह पीएसएल में पहला शतक है. उन्हे 2021 सीजन के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड का कप्तान बनाया गया है. उनके शतक की बदौलत इस्लामाबाद की टीम पीएसएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड इस्लामाबाद के ही नाम था. जो कि 238/3 के रूप में उसने लाहौर के खिलाफ बनाया था.

इस्लामाबाद ने 2 विकेट खोकर 20 ओवर में 247 रन बनाए. ख्वाजा के अलावा मुनरों ने 48, आसिफ अली ने 14 गेदों पर 43 और ब्रेडन किंग ने 45 रन बनाए.

मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने पेशावर जाल्मी के गेदबाजों की जमकर पीटाई की, और पारी में 25 चौके औऱ 18 छक्के लगे.

Leave a Comment