अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं।
अक्षय अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर अपने अभिनय से दर्शकों को आनंदित कर चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के खाते में हर वक्त दर्जन भर फिल्में होती हैं।
साल भर में अक्षय कुमार एक से बढ़कर एक फिल्में करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों को रिजेक्ट किया है।
बाजीगर (Baazigar)
शाहरुख खान के रोल का ऑफर सबसे पहले अक्षय कुमार के पास ही आया था। अक्षय कुमार को यही लगता था कि ये रोल उनकी इमेज को खराब करेगा।
रेस (Race)
अक्षय कुमार ने अब्बास मस्तान की रेस का ऑफर ठुकराया था। इसके बाद इस रोल को सैफ अली खान ने अदा किया था।
भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)
अक्षय कुमार को इस फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पसंद आई थी और इसके बाद इस फिल्म का ऑफर फरहान अख्तर को मिला।
हॉलीवुड फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अक्षय कुमार को ड्वेन जॉनसन के अपोजिट फिल्म मिली थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया था।