Interview Question : 1 औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
देश में कई तरह की सिविल सर्विसेज की परीक्षा होती है जिसमे हर साल लाखों होनहार छात्र – छात्राए अपनी किस्मत को आजमाते हैं। और परीक्षा को पास करने के लिए पुरजोर मेहनत भी करते हैं। लेकिन हर कोई इन परीक्षाओं में पास नहीं हो पाता हैं। इन्हीं परीक्षाओं में एक आईएएस ऑफिसर की परीक्षा भी होती है जिसका आज के समय में हर कोई सपना देखता है की वह आईएएस ऑफिसर बने। लेकिन इस परीक्षा को देने और पास होने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस परीक्षा के कुल तीन चरण होते है जिसमे लिखित और इंटरव्यू होता हैं। इंटरव्यू बहुत कठिन होता हैं जिसे निकाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। इस इंटरव्यू में पहेली या जोक कुछ भी पूछ लिया जाता है जिसका जवाब देना मुश्किल हो जाता है। चलिए आपको बताते है कुछ इससे जुड़े सवालों को।
सवाल : पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?
जवाब : राजकीय जन रक्षक कहते है।
सवाल : तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था बताइये ?
जवाब : तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है।
सवाल : बैंक को हिंदी शब्द में क्या कहते हैं?
जवाब : बैंक को हिंदी में अधिकोष कहते है।
सवाल : विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है?
जवाब : बयकाल झील में जो दुनिया की सबसे बड़ी मीठे पानी वाली झील है। अगर बर्फ़ में जमे हुए पानी और ज़मीन के अंदर के पानी को छोड़ दिया जाए, तो दुनिया की सतह पर मौजूद 20 प्रतिशत मीठा पानी इसी एक झील में समाया हुआ है। बयकाल झील रूस के साइबेरिया क्षेत्र के दक्षिण भाग में, रूस के दो राज्यों इरकुत्स्क ओबलस्त की सीमा से लगी हुई है।
सवाल : बताइये यदि फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया है, तो सबसे पहले बर्फ कौन सा पानी बनेगा?
जवाब : सबसे पहले गरम पानी बर्फ में तबदील होगा।
सवाल : सूर्यमंडल में किस ग्रह पर हीरो की बारिश होती है ?
जवाब : शनि और बृहस्पति ग्रह पर हीरो की बारिश होती है।
सवाल : वह ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग ऐसी चीज़ है जिसे औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है।
सवाल : 1 औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।