इंटरव्यू सवाल : सौरमण्डल में वो कौन सा ग्रह है जहाँ पर हीरों की बरसात होती है ? - The Focus Hindi

इंटरव्यू सवाल : सौरमण्डल में वो कौन सा ग्रह है जहाँ पर हीरों की बरसात होती है ?

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

हमारे देश में हर साल सरकारी नौकरियों के लिए काफी परीक्षाएं आयोजित की जाती है.

Advertisement

और इस परीक्षाओं में से सबसे ज्यादा कठिन अगर कोई परीक्षा होती है तो वो होती है UPSC की सिविल सेवा सर्विसेज की परीक्षा और हर साल इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होते है और अपना IAS और IPS बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए अपनी किस्मत अजमाते है |

वही इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग होता है इसका इंटरव्यू जो की सबसे अंतिम चरण होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्व की तर्कशक्ति ,पर्सनालिटी ,मेंटल एबिलिटी ,और रीजनिंग एबिलिटी को परखा जाता है और कई तरह से सवाल पूछे जाते है जो की कभी कभी बहुत ही दिमाग घुमाने वाले होते है जिसका जवाब काफी सूझ बुझ के साथ देना होता है और हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : वह कौन सा मूलतत्व है, जो सभी जैविक योगिक में उपस्थित होता है?
जवाब : कार्बन

सवाल : बिजली की चमक किस गैस के उत्सर्जन करती है?
जवाब : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

सवाल : दांतो को सड़न रोकने के लिए खनिज प्रयोग करते हैं?
जवाब : फ्लोराइड

सवाल :कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती है
जवाब : अभिज्ञान शाकुन्तलम्

सवाल :दिल्ली के मेहरौली के कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में स्थित प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है
जवाब : चन्द्र

Question May Ask To You In Interview, Read Here - इंटरव्यू देने जाएं तो सफलता के लिए जरूर ध्यान रखें इन बातों का | Patrika News
सवाल : अलग – अलग पदार्थों के अणु के बीच लगने वाले
बल को कहते हैं?
जवाब : आसंजक बल

सवाल : इंसुलिन में कौन सी धातु पर उपस्थित होती है?
जवाब : जस्ता

सवाल : वायुमंडल की ओजोन परत की मोटाई नापने की इकाई है?
जवाब : डॉब्सन

फूलों के उत्पादन में प्रथम स्थान किस देश का है?
जवाब : हालैंड

सवाल : भारत में सबसे ज्यादा फूल का उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब : तमिल नाडु

सवाल : शून्यवाद नामक सिद्धांत किसने दिया था?
जवाब : नागार्जुन

सवाल : शरीर के आंतरिक अंगों एवं बीमारियों का अध्ययन किस से तकनीक से किया जाता है?
जवाब : इंडोस्कोपी तकनीक

सवाल : शीशे का सिक्का किस शासकों द्वारा जारी किया गया?
जवाब : सात वाहनों द्वारा

सवाल : थायराइड ग्रंथि की असामान्य विधि किसके कारण होती है?
जवाब : आयोडिन

सवाल : कौन सी गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट करती है?
जवाब : कार्बन डाइऑक्साइड

सवाल : अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन सा देश शामिल हुआ है?
जवाब : बोलिविया

सवाल : किस राज्य में कैफे साइंटिफिक लांच किया जाएगा?
जवाब : केरल

सवाल : पृथ्वी पर पराचीनतम मानव कहां का माना जाता है?
जवाब : अफ्रीका

सवाल : किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है?
जवाब : नार्वे

इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए, अपनाएं यह 5 साइकोलॉजिकल ट्रिक्स - to get success in the interview adopt this 5 psychological tricks
सवाल : मारवाड़ के किस शासक को ‘प्रताप का अग्रगामी‘ कहाँ जाता है
जवाब : चन्द्रसेन

सवाल : मुगल मेवाड़ संधि कब हुई
जवाब : 1615

सवाल : कछवाह वंश के किस शासक को तीन मुगल बादशाह जहाँगीर, शाहजहाँ व औरंगजेब की सेवा में रहने का अवसर मिला?
जवाब : जयसिंह प्रथम

सवाल : महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरूद्ध किससे विवाह किया
जवाब : चारूमति

सवाल : वर्तमान गणित में दशमलव प्रणाली आविष्कार का श्रेय किस युग को है
जवाब : गुप्त युग्

सवाल : इतिहासकार वी. ए. स्मिथ ने किसकी विजयों से प्रभावित होकर उसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहकर पुकारा है
जवाब : समुद्रगुप्त

सवाल : किस ग्रह पर हीरों की बरसात होती है ?

जवाब : JUPITER (बृहस्पति) व SATURN(शनि) ग्रह पर हीरों की बारिश होती है परन्तु अत्यधिक दबाव और तापमान हीरो को पिघला देते हैं, अत: यहा तरल(Liquid) हीरे की बारिश होती है

Advertisement

Leave a Comment