अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी भारत को रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 173 गेंदो पर 264 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 33 चौके 9 छक्के लगाए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एकदिसीय क्रिकेट में इससे भी बड़ी पारी खेली जा चुकी है.
एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा से भी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के अली ब्रायन के नाम है. अली ब्रायन ने यह पारी 2002 में खेली थी. उन्होने सर्रे की तरफ से खेलते हुए ग्लूस्टरशायर के खिलाफ 268 रन की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 160 गेंदो का सामना करते हुए 30 चौके 12 छक्के लगाए थे.
अली ब्रायन, रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डार्सी शॉर्ट (257 रन) हैं जिन्होने एकदिवसीय मैच में 250 से अधिका का स्कोर बनाया है. भारत के शिखर धवन ने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 248 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसमें उन्होने 150 गेंदो का सामना करते हुए 30 चौके 7छक्के लगाए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement