आठवे क्रम पर बल्लेबाजी करते उतरा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, 12 छक्के लगाकर ठोक दिये 257 रन, रचा इतिहास - The Focus Hindi

आठवे क्रम पर बल्लेबाजी करते उतरा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, 12 छक्के लगाकर ठोक दिये 257 रन, रचा इतिहास

30 seconds सेकंड में वीडियो अपने आप प्ले हो जाएगी , PLEASE इंतजार करें

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के आबिद अली के शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. वहीं नोमान अली आतिशी शतक बनाने से तीन रन से चूक गए. वह 97 रन बनाकर आउट हुए.Nauman Ali profile and biography, stats, records, averages, photos and videos
आठवे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे नोमान अली ने 103 गेंदो पर 9 चौके और 5 छक्को की मदद से 97 रन की पारी खेली. नोमान की इस पारी ने पाकिस्तान के पूर्व आलरांउडर वसीम अकरम की उस पारी का याद ताजा कर दी जो उन्होने 25 साल पहले 1996 में जिम्बाब्वे के विरूद्ध खेली थी.

Advertisement

आठवे क्रम पर अकरम ने मचाया था तहलका
वसीम अकरम ने 17 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ आठवे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों की मैराथन पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होने 363 गेंदो का सामना करते हुए 22 चौके और 12 छक्के लगाए थे.
अकरम की यह पारी 25 साल बाद भी आठवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इसके अलावा उन के द्वारा लगाए गए एक पारी में 12 छक्को का रिकॉर्ड भी आज तक नहीं टूटा है.

Advertisement

Leave a Comment