इडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) का आगाज कोलकाता ने जीत के साथ किया. आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) आमने-सामने थे.
चेन्नई ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (50*) के नाबाद अर्धशतक और रवींद्र जडेजा (26*) रन की बदौलत 5 विकेट पर 131 रन बनाए. कोलकाता ने 132 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर मैच में विजय हासिल की. चेन्नई को हराने के बाद कोलकाता के हौंसले बुलंद हैं.
टीम का अगला मैच बैंगलोर की टीम से है. बैंगलोर की टीम को अपने पहले मैच में पंजाब के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. KKR की टीम से टीम साउथी जुड़ गये हैं. साउथी को अगले मैच में बंगलोर के विरुद्ध टीम में शामिल किया जा सकता है.
𝗟𝗢𝗔𝗗𝗜𝗡𝗚… ⏳#TimSouthee #KKRHaiTaiyaar #IPL2022 pic.twitter.com/DftPSDQmrB
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 28, 2022
साउथी का प्रदर्शन आईपीएल में बहुत ही सराहनीय रहा है. साउथी नेट पर भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. दोनों टीमों के मध्य मैच बुधवार, 30 मार्च, 2022, शाम 7:30 बजे IST खेला जायेगा. मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स टीवी नेटवर्क, हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-XI:
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, साउथी और वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-XI:
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.