बॉलीवुड और टेलीवजन की दुनिया में कई स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर से तब शादी की जब वह या तो प्रे”ग्नेंट थीं या पहले से एक बच्चे की मां थीं।
खास बात ये है कि इन सितारों ने जब अपने पार्टनर को अपनाया तो उनके बच्चों को भी बिना किसी भेदभाव के अपनाया था। सौ”तले बच्चों संग इन स्टार्स ने न तो कभी भेदभाव किया न ही कभी इनसे अपनी पार्टनर को अलग करने की कोशिश की। तो चलिए आपको आज ऐसे ही कुछ सितारों से मिलवाएं जो अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं।
अनुपम खेर ने जब किरण खेर से शादी की थी तब वह पहले से शादीशुदा थीं और उनका एक बेटा भी था। किरण की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी। गौतम बेरी से त”ला’क के बाद किरण ने अनुपम से शादी की और अनुपम ने उनके बेटे को भी अपना नाम दिया है। चार साल की उम्र से किरण के बेटे सिंकदर अनुपम को अपना पिता मानते रहे हैं और बाप-बेटे के बीच जबरदस्त बॉडिंग भी है।
राजेश खट्टर ने अभिनेत्री नीलिमा आजमी से तब शादी की थी जब वह पंकज कपूर से अलग हो गई थीं और उनका एक बेटा यानी शाहिद कपूर भी था। बावजूद इसके न केवल राजेश ने नीलिमा से शादी की थी बल्कि शाहिद को भी बाप का प्यार दिया था। राजेश खट्टर अपने बेटे ईशान और शाहिद कपूर में कभी कोई अंतर नहीं किए।
सलीम खान ने हेलेन से दूसरी शादी की थी और हेलेन ने सलीम खान के तीनों बेटे यानी सलमान खान, सुहैल और अरबाज को अपना ही बच्चा माना। तीनों बच्चों संग उनका रिश्ता बेहद खास है और उनकी संपत्ति के हकदार उनकी बेटी ही नहीं तीनों बेटे भी हैं।
बॉलीवुड अभिनेता राजेंद्रनाथ जुत्शी से आमिर खान की चचेरी बहन नुजहत से शादी की थी। नुजहत ने राजेंद्रनाथ से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनिल पाल से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा इमरान पाल यानी इमरान खान हुए थे। बाद में है नुजहत ने राजेंद्रनाथ जुत्शी से शादी की। हालाकि इनका भी 2006 में त”ला’क हो गया लेकिन राजेंद्र अपने सौतेले बेटे इमरान से बेहद प्यार करते हैं और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया हे कि उन्होंने अपनी संपत्ति भी उनके नाम कर दी है। इमरान खान ने भी अपने कई इंरव्यू में राजेंद्रनाथ संग अपनी बेहतरीन बॉडिंग का जिक्र किया है।
किरण राव ने आमिर खान से शादी की और आमिर और रीना दत्ता के बच्चों को भी अपना ही बच्चा माना। किरण और आमिर की पहली पत्नी की बेटी ईरा के बीच बेहतरीन बॉडिंग है। दोनों एक दूसरे के साथ दोस्ताना संबंध शेयर करती हैं।