WWW अंग्रेजों के लिए काल बने शमी, 48 साल का सबसे धांसू रिकॉर्ड बनाया, बने ऐसे पहले भारतीय – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

WWW अंग्रेजों के लिए काल बने शमी, 48 साल का सबसे धांसू रिकॉर्ड बनाया, बने ऐसे पहले भारतीय

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्रांउड में खेला जा रहा है. जहां भारतीय गेंदबाजों शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों के नाको चने चबा दिए. जसप्रीत बुमरहा और मोहम्मद शमी की सदाबहार जोड़ी के आगे इंग्लैंड की टीम ने अपने शुरूआती 8 बल्लेबाज महज 68 रन पर गवां दिए. इस बीच 3 विकेट मोहम्मद शमी और 4 विकेट जसप्रीत बुमरहा के खाते में आए.

शमी रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ जोश बटलर को विकेट लेते ही बड़ी उपलब्धि हासिल की. उनके अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे किए हैं और वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के गेंदबाज बन गए हैं.

मोहम्मद शमी भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास के 48 साल के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होने केवल 80 मैचों में यह आंकड़ा छुआ है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अजित अगरकर के नाम था. अगरकर ने 97 वनडे मैच खेलकर 150 विकेट पूरे किए थे.

अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो शमी, राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में मिचेल स्टार्क (77 मैच) और सकलेन मुश्ताक (78 मैच) हैं.

इंग्लैंड ने दूसरी बार बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के तीन शीर्ष क्रम बल्लेबाज- जो रूट बेन स्टोक्स जेसन रॉय बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. गौरतलब है कि इंग्लैंड के वनडे क्रकेट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड टीम के तीन शीर्ष बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे.

Leave a Comment