पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) के 23वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को 18 रन से हरा दिया.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे जिसके जवाब में लाहौर कलंदर्स 18 ओवर में 140 रन ही बना सकी. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) और खुर्रम शहजाद ने 3-3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को जीत जरूर मिली लेकिन मैच के दौरान कप्तान सऱफराज अहमद (Sarfaraj Ahmed) विरोधी टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) से उलझते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल क्वेटा ग्लैडिएटर्स के पारी के 19वें ओवर में शा’ही’न ने शानदाऱ बाउंसर गेंद फेंकी जो सरफराज अहमद के हेलमेट पर जाकर लगी.
https://twitter.com/zorawarrr/status/1404815093624414210
वैसे बता दें क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने 27 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली. आजम खान ने भी 18 गेंदों में 33 रन बनाए जबकि जेक ने 48 रनों का योगदान दिया.