इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में कई देशों के खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे मैच में लंदन स्पिरिट्स ने ओवल इनविंसिबल्स टीम को महज 3 रनों से मात दी. ओवल की टीम को आखिरी गेंद दो गेंदों पर 7 रन की जरूरत थी.
हालांकि टीम सिर्फ दो रन ही बना सकी. लंदन स्पिरिट्स के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुने गया. नाथन ने मुकाबले में 3 अहम विकेट हासिल किये. तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने जेसन रॉय को मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया.
इसके बाद एलिस ने कप्तान सैम बिलिंग्स का भी विकेट हासिल किया. जॉर्डन कॉक्स का विकेट भी उनके ही खाते में आया. उनके अलावा लंदन के कप्तान मॉर्गन ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 29 गेंदों में 3 गगनचुंबी चक्के जड़ते हुए 47 रनों की पारी खेली.
ओवल की टीम की ओर से कार्टराइट ने 23 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच में पोलार्ड ने महज 19 रन बनाए. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हु ओवल इनविसिबल्स की टीम 168 रन ही बना सकी. ओवल की तरफ से सुनील नारेन ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीँ पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने 15 गेंदों में 2 विकेट हासिल किये.
Two-handed shots? Who needs those when you've got biceps like @KieronPollard55's!
Watch all the action from The Hundred LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/3GLSe3jcqw@thehundred #TheHundred #TheHundredonFanCode pic.twitter.com/ztNsI28uzr
— FanCode (@FanCode) August 5, 2022
हसनैन ने मैच में काफी परिपक्वता के साथ गेंदबाजी की. ओवल इनविसिबल्स की तरफ से कॉक्स ने 39 और कार्टराइट ने 23 गेंद पर 42 रनों का योगदान दिया.