डबलिन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार वापसी की|
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जानेमन मलान ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 177 रनों की पारी खेली। डिकॉक के साथ 225 रनों की साझेदारी करने वाले मलान ने जिमबाब्वे के प्रत्येक बॉलर की जमकर खबर ली ।
उन्होंने 169 गेंदें में 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 346 तक पहुंच गया।
वनडे में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी
188 गैरी क्रिस्टिन बनाम यूएई, 1996
185 फाफ डु प्लेसिस बनाम श्रीलंका, 2017
178 क्विंटन डिकॉक बनाम ऑस्ट्रेलिा, 2016
177 जानेमन मलान बनाम आयरलैंड, 2021
176 एबी डीविलियर्स बनाम बांगलादेश, 2017
वनडे में द. अफ्रीका की सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी
डीकॉक के साथ मिलकर मलान ने पहले विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी की जोकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। देखें रिकॉर्ड-
हर्शल गिब्स और गैरी कस्र्टन – 235 बनाम भारत, 2000
क्विंटन डीकॉक और जानेमन मालन – 225 बनाम आयरलैंड, 2021
ग्रीम स्मिथ और एंड्रयू हॉल – 189* बनाम भारत, 2005
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में मलान और डिकॉक ने अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 200 रनों से पार पहुंचाया।
डिकॉक के 11 चौके और 5 छक्के जड़ 120 रनों पर आउट होते ही मलान ने अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 346 रन तक पहुंचा दिया। आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल ने 53 रन देकर 2 तो क्रेग यंग और सिमी सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
Keep going, Curtis!
SCORE: https://t.co/B2v0U7zvJP#IREvSA #BackingGreen ☘️🏏 @ITWSports pic.twitter.com/t9FD0s65iI
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 16, 2021
मलान इस वर्ष ODI में सबको पीछे छोड़ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं|