VIDEO:क्रिस गेल ने की छक्कों की बारिश, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रसेल-पूरन का धमाल – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

VIDEO:क्रिस गेल ने की छक्कों की बारिश, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रसेल-पूरन का धमाल

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 मैच में एक बार फिर शिकस्त दी.

आपको बता दें मैच में एरॉन फिंच की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि फिंच का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम ने 6 विकेट खोकर 141 रन का स्‍कोर खड़ा किया.

जिसमें सबसे ज्‍यादा 33 रन पांचवें नंबर पर उतरे बल्‍लेबाज मोइजेस हेनरिक्‍स ने बनाये. उन्‍होंने अपनी 29 गेंदों की पारी में दो छक्‍के लगाए. उनके अलावा कप्‍तान फिंच ने 31 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

एश्‍न टर्नर ने 22 गेंदों पर 24 और ओपनर व विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड ने 16 गेंदों पर 23 रन का योगदान दिया. वेस्‍टइंडीज के लिए हेडन वॉल्‍श ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किये. जवाब में आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्‍टइंडीज को पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद क्रिस गेल ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के तौर पर जब लेंडल सिमंस आउट हुए तब टीम का स्‍कोर 42 रन था. इसके बाद कप्‍तान निकोलस पूरन और गेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी हुई.

इस दौरान गेल ने शुरुआती 32 रन 28 गेंदों पर बनाए लेकिन इसके बाद जब वो आउट हुए तो गेल 38 गेंदों पर 67 रन ठोक चुके थे. उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 7 गगनचुंबी छक्‍के और 4 चौके लगाए. गेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये ड्वेन ब्रावो 7 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद रसेल और पूरन ने टीम को 14.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी. अंत में आंद्रे रसेल ने राइली मेरेडिथ की एक गेंद पर 7 रन बनाए. गौरतलब है कि 15वें ओवर की तीसरी गेंद को कि नोबॉल थी उस पर रसेल ने छक्‍का जड़ दिया. कप्तान निकोलस पूरन 27 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे और पूरण ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्‍का लगाया.

https://twitter.com/Quirkyalone91/status/1414809192947339267

Leave a Comment