VIDEO:आखिरी गेंद पर छक्का जड़ बोल्ट ने दिलाई अद्भुत जीत, 35 साल बाद दोहरा जावेद मियांदाद का कारनामा – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

VIDEO:आखिरी गेंद पर छक्का जड़ बोल्ट ने दिलाई अद्भुत जीत, 35 साल बाद दोहरा जावेद मियांदाद का कारनामा

1986 में जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी.कुछ ऐसा ही न्यूजीलैंड में देखने को मिला. मैच में आखिरी गेंद पर 6 रन की जरूरत थी और ऐसे में ट्रेंट बोल्ट ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर सबको चकित कर दिया.

आपको बता दें न्यूज़ीलैंड में सुपर स्मैश (Super Smash) टी20 लीग खेली जा रही है. नॉर्दर्न ब्रेव (Northern Districts) की तरफ से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. मैच में कैंटरबरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 107 रन बनायें.

कैंटरबरी की तरफ से हेनरी निकलस ने सबसे अधिक 35 रन बनायें. नॉर्दर्न ब्रेव (Northern Districts) की तरफ सेबोल्ट ने दो विकेट अपने नाम किये, तो जो वॉकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम की शुरुआत शानदार रही.

टीम को अंतिम ओवर में 8 रनों की जरूरत थी लेकिन एड नटेल ने आखिरी ओवर में 3 विकेट हासिल कर विपक्षी टीम को हार की कगार पर पहुंचा दिया. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम को अतिम गेंद पर छह रनों की जरूरत थी.

https://twitter.com/sparknzsport/status/1473941789996290048

ऐसे में ट बोल्ट ने शानदार छक्का लगाया और टीम को विजयी बना दिया.

Leave a Comment