Cricketers’ Love Story: नवाब मंसूर अली खान पटौदी पहले ऐसे बड़े मुस्लिम क्रिकेटर थे, जिन्होंने हिंदू लड़की से शादी की थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी अपने वक्त के एक दमदार बल्लेबाज थे. अपने क्रिकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ दौरे में वह बॉलीवुड की मश्हूर और खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को दिल दे बैठे. शर्मिला टैगोर बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थी. इन दोनों ने 1968 में शादी की.
मोहम्मद अज़हरुद्दीन भारत के दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान रहे हैं. उन्होंने 1987 में नौरीन से निकाह किया था लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ अफेयर की चर्चाओं से उनकी शादी टूट गई. 1996 में उन्होंने संगीता बिजलानी से शादी की. यह शादी 14 साल चली. साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया.
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने महज 22 साल की उम्र में ही शादी रचा ली थी. उन्होंने 1989 में रश्मि राय से शादी की. सबा एक बच्चे के पिता भी हैं. उनके बेटे का नाम फिदेल सबा है.
मोहम्मद कैफ इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2011 में पूजा यादव से शादी की. दोनों ने शादी के पहले लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ साल 2017 में शादी की. सागरिका घाटगे बॉलीवुड फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फैमस हुई थीं. उन्होंने फिल्म में भारतीय हॉ़की टीम की कप्तान की भूमिका निभाई थी.