Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ? – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

हर साल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है. इन परीक्षाओं में सबसे मुश्किल परीक्षा होती है यूपीएससी आईएएसस परीक्षा.

इस परीक्षा में लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. तब जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने की क्षमता.

कुल मिलाकर यह एक परीक्षा है श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन की। इस परीक्षा में कई महत्वपूर्ण और रोचक सवाल पूंछे जाते है जिनको देख कर आपका दिमाग हिल सकता है. आइये आपको बताते है आईएएस परीक्षा में पूंछे जाने वाले कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब.

सवाल : क्या हम seven को even बना सकते है ?
उत्तर : हाँ हम seven से s हटाकर इसे even बना सकते है.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
उत्तर : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है.सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
उत्तर : मई शहर का नाम है.

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
उत्तर : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
उत्तर : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है.

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
उत्तर : वह रात में सोता है.

सवाल : अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
उत्तर : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है .

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
उत्तर : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
उत्तर : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है.

(न्यूज 24 से साभार)

Leave a Comment