IND vs AUS 2nd T20I: ‘करो या मरो’ मुकाबले में क्या रोहित शर्मा देंगे ऋषभ पंत को मौका? जसप्रीत बुमराह की वापसी से कौन होगा बाहर – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (2)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '2' LIMIT 1

IND vs AUS 2nd T20I: ‘करो या मरो’ मुकाबले में क्या रोहित शर्मा देंगे ऋषभ पंत को मौका? जसप्रीत बुमराह की वापसी से कौन होगा बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भारत के लिए दूसरा टी20 करो या मरो जैसा ही है। अगर आज रोहित शर्मा की टीम हारती है तो भारत सीरीज गंवा देगा और वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह बड़ा झटका भी साबित हो सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई चूक नहीं करना चाहेंगे। मोहाली टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही थी। ऐसे में रोहित शर्मा जाहेंगे कि उनके गेंदबाज रनों पर लगाम लगाएं। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह दूसरे टी20 में खेल सकते हैं।

मोहाली टी20 में केएल राहुल (55) और हार्दिक पांड्या (71*) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं सूर्यकुमार ने शानदार 46 रन बनाए थे। दोनों सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली जरूर फेल हुए मगर आज उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखते हुए लगता नहीं कि रोहित शर्मा कोई बदलाव करना चाहेंगे। ऐसे में ऋषभ पंत को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है। हां, अगर दिनश कार्तिक को आज बल्लेबाजी का मौका मिलता है और वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाते तो तीसरे टी20 में रोहित पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं।

वहीं बात जसप्रीत बुमराह की करें तो मोहाली टी20 में वह पूरी तरह फिट ना होने की वजह से नहीं खेले थे, मगर खबर आ रही है कि वह अब फिट हैं और नागपुर टी20 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। जसप्रीत बुमराह की वापसी से जरूर बॉलिंग अटैक में पैनापन नजर आएगा, मगर बड़े से बड़े खिलाड़ी को चोट के बाद वापसी करने के बाद कुछ समय लय हासिल करने में लगता है। इसमें कोई शक नहीं कि बुमराह की वापसी से उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उमेश को शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था और वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड स्कीम का भी हिस्सा नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Leave a Comment