IND vs AUS 1st T20I: रोहित शर्मा को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची, इन 3 सवालों के खोजने होंगे जवाब – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (2)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '2' LIMIT 1

IND vs AUS 1st T20I: रोहित शर्मा को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची, इन 3 सवालों के खोजने होंगे जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज यानि कि 20 सितंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को लेकर भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 6 टी20 मैच खेलने हैं और इस दौरान ही रोहित शर्मा अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन तलाशेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा को काफी माथापच्ची करनी होगी। इस दौरान उनके सामने तीन बड़े सवाल खड़े होंगे, आइए जानते हैं इसके बारे में-

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत

एशिया कप 2022 में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद यह सवाल खड़ा हुआ है कि प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक किसे जगह दी जाए। एशिया कप से पहले ना तो टीम में केएल राहुल थे और ना ही विराट कोहली। ऐसे में रोहित दोनों खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रहे थे, मगर अब परिस्थिति कुछ अलग है। रोहित इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने के लिए मजबूर हैं। अगर रोहित अभी भी कार्तिक और पंत दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं तो बॉलिंग यूनिट साधारण नजर आएगी। हार्दिक पांड्या के अलावा वह सिर्फ चार गेंदबाजों को ही खिला पाएंगे।

रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रविंद्र जडेजा का चोटिल होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। एशिया कप के दौरान ही हमें देखने को मिला था कि जैसे ही जडेजा टीम से बाहर हुए तो टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया। ऐसे में अब वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा को इन 6 मैचों में तय करना होगा कि जडेजा की कमी टीम में कैसे पूरी की जाए। बाएं हाथ के इस गेंदबाज के लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर पटेल को टीम में जरूर शामिल किया गया है, मगर सवाल यह है कि मैनेजमेंट अक्षर पर कितना भरोसा जताती है। अगर अक्षर खेलते हैं तो टीम में एक लेफ्टी बैटर भी बढ़ जाएगा। वहीं उनके अलावा टीम में अश्विन और चहल के रूप में दो अनुभवी स्पिनर भी मौजूद हैं। ऐसे में अक्षर की राह भी आसान नहीं होने वाली है।

बुमराह-भुवी के साथ तीसरा तेज गेंदबाज कौन?

एशिया कप में भारत भुवनेश्वर कुमार के अलावा अर्शदीप सिंह और आवेश खान के साथ उतरा था। मगर अब टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों की वापसी हो चुकी है। ऐसे में रोहित शर्मा को यह तय करना होगा कि वह किन तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरें। प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और भुुवनेश्वर कुमार की जगह पक्की मानी जा रही है ऐसे में सवाल यह है कि मौजूदा स्क्वॉड में हर्षल पटेल, दीपक चाहर और उमेश यादव में से रोहित किसे मौका देते हैं। मोहम्मद शमी पहले इस टीम का हिस्सा थे, मगर कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की बाद वह सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह उमेश यादव को चुना गया है। टीम में चौथे पेसर की भूमिका हार्दिक पांड्या अदा करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

Leave a Comment