भारत ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हराकर तीन मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की इस शानदार जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
कोहली-रोहित ने मनाया जीत का जश्न
हार्दिक पांड्या ने जैसे ही 19वें ओवर की 5वीं यॉर्कर गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जश्न मनाने लगे। इस दौरान रोहित ने विराट कोहली को गले भी लगाया। कोहली आखिरी ओवर में ही छक्का लगाने के बाद आउट हुए थे ऐसे में वह बिना पैड उतारे ही कप्तान के साथ बैठे हुए थे। बता दें, कोहली ने निर्णायक मुकाबले में एक बार फिर चेज मास्ट का रूप दिखाते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Virat Kohli and Rohit Sharma, divided by fans united by passion and love towards country and TEAM INDIA 🇮🇳#INDvAUS #SuryakumarYadav #KingKohli #HardikPandya pic.twitter.com/JJEj2XF09N
— Anshul Talmale (@TalmaleAnshul) September 25, 2022
रोहित ने थपथपाई कोहली की पीठ
जब विराट कोहली 63 रनों की शानदार पारी खेल पवेलियन लौटे तो रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थप थपाकर पवेलियन में स्वागत किया। 48 गेंदों पर कोहली ने 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। टी20 क्रिकेट में किंग कोहली का यह 33वां अर्धशतक है। कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 3660 रन हो गए हैं और वह कप्तान रोहित शर्मा से मात्र 34 रन पीछे हैं।
Rohit Sharma gave a pat on Virat Kohli’s back for his knock. pic.twitter.com/ft7TIsqLOF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2022
भारत के सामने अब साउथ अफ्रीका की चुनौती
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 मैच की सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। इस टीम के खिलाफ भी वर्ल्ड कप से पहले भारत को तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।