आरसीबी के मु्ख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन लगातार निखर रहा है. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आखिरी और निर्णायक ओवर में एक रन से बैंगलोर को जीत दिलाने वासे सिराज ने शुक्रवार को भी पंजाब के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की. हांलकी उन्हे कोई सफलता नहीं मिल सकी.
सिराज इस आईपीएल में यार्कर गेंद का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वजह से उन्हे यार्करमैन भी कहा जा रहा है. उन्होने इस सीजन में 7 मैचों में 156 गेंदे की हैं जिसमें से 74 डॉट फेंकी हैं. वह इस टूर्नामेंट के मौजूद सीजन में सबसे ज्यादा डॉट फेंकने वाले गेंदबाज हैं.
सिराज अपने शानदार प्रदर्शन से मोहम्मद शमी और बुमराह जैसे सरीखे गेंदबाजों को भी पछाड़ चुके हैं. शमी ने इस सीजन में 144 गेंदों में से 67 और बुमराह ने 138 में से 59 गेंद डॉट की हैं.
आईपीएल के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल का रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम है. जिन्होने 2013 में 211 डॉट गेंदे की थीं. इसके अलावा 2019 में दीपक चाहर ने 190 डॉट बॉल, 2011 में लसिथ मलिंगा ने 183 डॉट बॉल, 2009 में आरपीसिहं ने 171 डॉट बॉल औऱ 2015 में आशीष नेहरा ने 170 डॉट बॉल की थी.