फटाफट क्रिकेट के दौर में बल्लेबाजों द्वारा वि,स्फोटक पारीयां खेलना अब आम बात हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हो चाहे घरेलू क्रिकेट बल्लेबाजों द्वारा आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नये कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. आईपीएल के आगमन के बाद से भारत में घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले हैं जिन्होने आ,क्र’मक बल्लेबाजी के जरिये अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है.
महाराष्ट्र में खेले गए पाटिल क्रिकेट टूर्नामेंट में रायगढ़ के टा’इग’र के नाम से मशहूर उस्मान पटेल तूफानी पारी खेलते हुए 21 गेंदो पर शतक ठो’क दिया. जिसके साथ ही उन्होने इस टूर्नामेंट में अपने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
उस्मान पटेल ने आ’क्र’म’क अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 12 छक्के और 6 चौके लगाए. उन्होने आउट होने से पहले 24 गेंदो पर 104 रन बनाए. उस्मान पटेल ने 4,6,6,4,6,6,1,4,6,6,6,6,4,6,4,6,6,4,6,2,2,2,1,W के साथ मात्र 21 गेंदो पर शतक पूरा किया.
इससे पहले उस्मान पटेल ने पुणे में खेले क्रिकेट सीरीज एएससी ट्रॉफी के एक मैच में 24 गेंदो पर शतक लगाया था. इस मैच मे उन्होने 34 गेदों पर 131 रन की ध’मा’के’दार पारी खेली थी. उनकी इस तूफानी पारी बदौलत महाराना मंचार की टीम ने 156 रन के लक्ष्य को केवल 8 ओवर में ही प्राप्त कर लिया.