भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने गेंदबाजों के दम पर पकड़ बना ली है. श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए.
आवेश-सिराज ने दिखाया दम
श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने गुणाथिलका को शून्य के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद अगले ओवर में आवेश ने निसांका (1) को आउट किया. इसके बाद चौथे ओवर में 11 के स्कोर पर श्रीलंका को चौथा झटका लगा. आवेश ने असलंका को 4 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.
शनाका की तूफानी पारी
4/29 पर संघर्ष कर रही श्रीलंका की नैया शनाका ने पार लगाई. कप्ताना शनाका ने 38 गेंदो पर 74 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होने आवेश खान के एक ओवर में 19 और सिराज के एक ओवर में 13 रन कूटे. शनाका ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
रोहित के नाम धांसू रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनका 125वां मैच है. उन्होंने पाकिस्तान के शोएब मलिक को पीछे छोड़ा.