दर्शकों की डिमांड पर लगाता है छक्के, भारत को मिल गया दूसरा सलीम दुर्रानी, टेस्ट में जड़ा धमाकेदार शतक – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

दर्शकों की डिमांड पर लगाता है छक्के, भारत को मिल गया दूसरा सलीम दुर्रानी, टेस्ट में जड़ा धमाकेदार शतक

अपने ज़माने में सलीम दुर्रानी भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर माने जाते थे. लेकिन दुर्रानी इसलिए मशहूर थे क्योंकि वो दर्शकों की मांग पर छक्का लगाया करते थे.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अब्दुल समद को भी टीम इंडिया का दूसरा सलीम दुर्रानी माना जाता है. समद ने रणजी ट्रॉफी में शनिवार (19 फरवरी) को धमाकेदार शतक लगाया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की ओर खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में शनिवार (19 फरवरी) को धमाकेदार शतक लगाया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की ओर खेलते हुए पुडुचेरी के खिलाफ 68 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. यह रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बावजूद समद रणजी में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के नाम रणजी इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. पंत ने 2016 में झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 67 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली थी. तब पंत ने अपनी पारी में आठ चौके और 14 छक्के लगाए थे.

समद ने 132.05 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
समद ने 78 गेंद की अपनी पारी में 103 रन बनाए. उन्होंने 19 चौके और दो छक्के लगाए. समद का स्ट्राइक रेट 132.05 का रहा है. उनके अलावा टीम के लिए कामरान इकबाल ने 96, जतिन वाधवान ने 69, शुभमन पुंडीर ने 51, आबिद मुश्ताक ने 40 और परवेज रसूल ने 31 रन बनाए. जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 426 रन बनाए. पुडुचेरी के लिए सागर त्रिवेदी ने पांच विकेट लिए. पुडुचेरी ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे.

सनराइजर्स ने चार करोड़ में किया था समद को रिटेन
समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उनके अलावा टीम ने उमरान मलिक और केन विलियमसन को भी रिटेन किया था. समद ने 29 सितंबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. वे सनराइजर्स के लिए अब तक दो सीजन में खेल चुके हैं. इस दौरान 23 मैच की 18 पारियों में 15.86 की औसत से 222 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 146.05 का रहा है.

Leave a Comment