दादा ने जीता था ओलंपिक गोल्ड, पिता ने देश को दिया युवराज सिंह, अब पोते ने जिताया वर्ल्डकप – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

दादा ने जीता था ओलंपिक गोल्ड, पिता ने देश को दिया युवराज सिंह, अब पोते ने जिताया वर्ल्डकप

अंडर 19 विश्व कप में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए खिताब पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को मात देकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो राज बावा रहे. हरफनमौला खिलाड़ी राज ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया|

अंडर-19 वर्ल्ड कप में राज ने 252 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किये।

राज बावा के परिवार का लंबे समय से खेलों से रिश्ता रहा है। राज बावा के के दादा स्वर्गीय तरलोचन सिंह बावा (Tarlochan Singh Bawa) हॉकी के प्रख्यात खिलाड़ी थे| वे 1948 लंदन ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। साल 1952 में राज बावा (Raj Bawa) के दादा को टीम का कप्तान भी बनाया गया।

युवराज के कोच रहे पिता

इसके अलावा राज बावा (Raj Bawa) के पिता भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के कोच रहे हैं। राज बावा (Raj Bawa) के पिता सुखविंदर बावा ने ही युवराज को शुरुआती दिनों में क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी। गौरतलब है कि भारत ने पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2000 में जीता था| वर्ष 2000 विश्वकप में युवराज ने अहम रोल निभाया था। ऑलराउंडर प्रदर्शन के बूते अंडर-19 वर्ल्ड कप में युवराज मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

महान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

एक आईसीसी इवेंट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने के अलावा 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बावा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। राज बावा (Raj Bawa) से पहले महान कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था।

Imageबावा ने युगांडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी और इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 5 विकेट हासिल किये।

Leave a Comment