सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. पहले दिन के खेल 278/8 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम 49 रन और जोड़कर 327 रन पर ऑल आउट हो गई. हांलकी, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 197 के स्कोर पर समेट दिया.
शमी की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर को आउट करके दिलाई. लेकिन इसके बाद मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. उन्होने मॉर्कम (13) और पैटर्सन (15) को बोल्ड करके अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद उन्होने मुल्डर को 12 रन के स्कोर पर और शानदार बल्लेबाजी कर रहे टेम्बा बउमा को 52 को स्कोर पर और रबाडा को 25 के स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.
बुमराह-शार्दुल को दो-दो सफलता
मियां मैजिक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला. सिराज ने वान डर ड्यूसेन को रहाणे के हाथों 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. तो वहीं ठाकुर ने 34 रन पर खेल रहे डिकॉक को बोल्ड करके साउथ अफ्रीका को करारा झटका दिया. वहीं बुमराह को दो विकेट मिले.
शमी के 200 विकेट पूरे
पहली पारी में 5 विकेट लेने साथ ही मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. IND के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले शमी 11वें और बतौर तेज गेंदबाज कुल 5वें खिलाड़ी बने. इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले कपिल देव (50 टेस्ट) और जवागल श्रीनाथ (54 टेस्ट) के बाद तीसरे फास्ट बॉलर भी बन गए हैं. शमी ने ये रिकॉर्ड अपने 55वें टेस्ट मैच में हासिल किया.
Milestone Alert 🚨 – 200 Test wickets for @MdShami11 👏👏#SAvIND pic.twitter.com/YXyZlNRkQ1
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
शमी ने छठी और SA के खिलाफ तीसरी बार टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.
SENA देशों में शमी ने चौथी बार टेस्ट की एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए.
मोहम्मद शमी 2015 के बाद से टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. इस मामले में बुमराह (99) दूसरे पर और इंग्लैंड के जेम्म एंडरसन (94 विकेट) के साथ तीसरे पायदान पर हैं.
शमी ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में मोईन अली (195) को पीछे छोड़ा.