इन दिनों शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा है।
2 अक्टूबर से सलाखों के पीछे गए आर्यन को अभी तक इस मामले में जमानत नहीं मिल पाई है। कल यानी शुक्रवार को भी कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आर्यन की जमानत को ख़ारिज कर दिया था। अब आर्यन के वकील सतीश मानशिन्दे सेशन कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है की फिलहाल आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद है। अपने बेटे को सलाखों के पीछे देख कर शाहरुख सहित उनका पूरा परिवार टेंशन में है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर आर्यन से जुड़े कई पुराने फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है जिसमें शाहरुख खान अपने बड़े बेटे आर्यन के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
सबसे पहले आपको शाहरुख खान के बच्चों और उनके बीच के अंतर के बारे में समझा दें। जैसा कि आप जानते ही हैं आर्यन, शाहरुख और गौरी खान के बड़े बेटे हैं। आर्यन का जन्म 1997 में हुआ था यानी वो अभी 24 साल के हैं। इसके के बाद उनकी बेटी सुहाना है जिनका जन्म 2000 में हुआ था यानी वे अभी 21 साल की हैं और फिर इसके 13 साल बाद शाहरुख और गौरी बेटे अबराम के पेरेंट्स बने। बता दें कि अबराम का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था। शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन और छोटे बेटे अबराम में 15 साल का अंतर है। दोनों भाई देखने में काफी मिलते जुलते हैं। यही वजह है कि लोग अबराम को आर्यन का बेटा कहने लगे थे।
View this post on Instagram
2017 में हुए TedEx Talk में शाहरुख खान ने लोगों की इस गलतफहमी पर खुल कर बात की थी। उन्होंने कहा- ‘चार साल पहले, मेरी पत्नी गौरी और मैंने तीसरा बच्चा करने का फैसला लिया। उस वक्त लोग ये दावा कर रहे थे कि अबराम मेरे बड़े बेटे आर्यन का बच्चा है जो कि उस वक्त महज 15 साल का था। जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई उसने एक फेक वीडियो जिसमें आर्यन यूरोप में नजर आ रहे हैं, उस वीडियो के सहारे यह दावा किया जा रहा था।’
Framing @iamsrk and his son isn't a new happening.
They have repeatedly been targetted.
*Watch*#ReleaseAryanKhan https://t.co/espZJnza1o— BRIJWA SRK FAN (@BrijwaSRKman) October 7, 2021
शाहरुख इसी टॉक शो में आगे कहते हुए बताते हैं कि इस तरह की अफवाह से उन पर और उनके परिवार पर काफी बुरा असर पड़ा था। आर्यन खुद जो उस वक्त महज़ 15 साल के थे वे भी इस खबर को सुनकर पूरी तरह से सन्न रह गए थे। शाहरुख कहते हैं कि ‘अब मेरा बेटा आर्यन 19 साल का है और आज भी अगर कोई उसे हेलो बोलता है, तो वह तुरंत पलटकर कहता है ‘ भाई मेरे पास तो यूरोप का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।’ गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी ने सरोगेसी के ज़रिए अपने तीसरे बेटे को जन्म दिया था। अबराम की डिलिवरी प्रीमैच्युर थी। उसका जन्म 40वें हफ्ते के बजाय 34वें हफ्ते में ही हो गया था। जन्म के बाद अबराम कुछ समय के लिए अस्पताल में ही थे।