राजपाल यादव ने वेब सीरीज में काम करने से किया इनकार, बोले- गालियां देकर रोजी-रोटी नहीं कमानी – The Focus Hindi

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_usermeta' doesn't exist]
SELECT user_id, meta_key, meta_value FROM wp_usermeta WHERE user_id IN (1) ORDER BY umeta_id ASC

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID IN (1)

WordPress database error: [Table 'u945304538_migration1.wp_users' doesn't exist]
SELECT * FROM wp_users WHERE ID = '1' LIMIT 1

राजपाल यादव ने वेब सीरीज में काम करने से किया इनकार, बोले- गालियां देकर रोजी-रोटी नहीं कमानी

ऐक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने कहा है कि वह खुद को ओटीटी प्लेटफॉर्म में फिट नहीं देखते हैं।

राजपाल की पिछली कुछ फिल्में जैसे ‘कुली नंबर 1’ और ‘हंगामा 2’ दोनों स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने कहा था कि बिना गालियों की भी तारीफें मिली हैं। साथ ही राजपाल यादव ने अपने फैन्स को इतने दिनों तक साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है।

फिल्‍म स्‍टार राजपाल यादव होंगे कांग्रेस में शामिल, मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव film star rajpal yadav will join congress and he might fight 2019 loksabha election ...
‘गालियों की वजह से काम नहीं चाहिए’
राजपाल यादव कहते हैं,’ओटीटी का जोर पकड़ चुका है, लेकिन मैं खुद को उस स्थान पर फिट नहीं देखता हूं। मुझे पर्दे पर गालियां देना पसंद नहीं है। जो आजकल वेब सीरीज में काफी आम हो गई है। मुझे बिना गालियों के तालियां मिली है अपने काम के लिए।’

Rajpal Yadav Joins Katriik Aaryan Movie Bhool Bhulaiya 2 - 'Bhool Bhulaiya' के सीक्वल में नजर आएंगा ये कॉमेडियन, रोल को लेकर किया खुलासा | Patrika News
राजपाल यादव ने कहा,’मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता जिसकी मैं वास्तविक जीवन में सराहना नहीं करता। मैं स्क्रीन पर बदतमीजी करके पैसे कमाना चाहता हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। कि दो दशक बाद भी लोग मुझे देखकर बोर नहीं हो रहे हैं। इसका पूरा श्रेय फैन्स को देता हूं।’

साभार

Leave a Comment