द हंड्रेड मेंस कम्पटीशन 2021 का 7वां मैच Trent Rockets और Northern Superchargers के मध्य खेला गया.
Trent Rockets vs Northern Superchargers मैच में राशिद खान को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. Northern Superchargers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंद पर पूरी टीम के आल आउट होने से पहले 132 रन बनाये.
स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम का कोई बल्लेबाज ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका. Trent Rockets के खिलाफ Northern Superchargers की तरफ से सिम्पसन ने सबसे अधिक 42 रन जबकि ब्रूक में 38 रन की पारी खेली.
तूफानी बल्लेबाज स्टोक्स सिर्फ 5 रन बनाकर कार्टर का शिकार बने. Trent Rockets की तरफ से राशिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद में ४ डॉट गेंद डालते हुए 31 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किये.
इनके अलावा lange ने भी 22 रन देकर 3 विकेट जबकि कार्टर ने 17 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Trent Rockets की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. हालांकि ओपनर ऐल्क्स हेल्स ने 34 गेंद पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 40 रन की पारी खेली.
What a way to win an amazing match!
A finish to make you go 😲😨😱#TheHundred pic.twitter.com/hYjDmxJABM
— The Hundred (@thehundred) July 26, 2021
इनके अलावा आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये राशिद खान ने 12 गेंदों पर 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए 25 रन बनाये.
आखिर में मैथ्यू कार्टर ने 8 गेंद पर एक चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. Northern Superchargers की तरफ से बेन स्टोक्स ने 24 रन देकर २ विकेट और मुजीबुर्रहमान ने 2 विकेट हासिल किये.
राशिद खान को उनकी शानदार पर्फोरमेंस के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.