गुरूवार को इंग्लैंड में एक दिलचस्प मुकाबला खेला गया.
इस मैच ने क्रिकेट के करीब 150 साल पुराने इतिहास को बदलकर रख दिया. यह मैच इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड क्रिकेट सीरीज के अंतर्गत हुआ. इस मैच में ओवल इंनवेंसेबल ने मैनचेस्टर ओरिजनल को 10 रन से हरा दिया.
100 गेंद के इस क्रिकेट संस्करण में ओवर का प्रावधान नहीं है. गेंदबाज एक बार में लगातार 5 या फिर 10 गेंद फेंक सकता है. इसे ओवर की जगह फाइव कहा जाता है.
इस संस्करण के पहले मैच में ओवल इंनवेंसेबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदो पर 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए. जेसन रॉय ने 12 गेंदो पर 20 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सैम बिलिंग ने 30 गेंदो पर 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली. आखिर में टॉम कुरैन ने 29 रन की तूफानी पारी खेली.
जवाब में मैनचेस्टर ओरिजनल की टीम 100 गेंदो पर 7 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी. टीम को लिए कोलिन मुनरों ने 22गेंदो पर 26, क्रिस ब्रैथवेट ने 37 और हैरिसन ने 23 रन की पारी खेली. कप्तान सैम बिलिंग को मैन ऑफ द मैच दिया गया.