हिंदी सिनेमा में फिटनेस क्वीन के नाम से जाने जाने वाली मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का आज 46वां जन्मदिन है।
लेकिन आज भी उनके चेहरे को देखकर उनकी उम्र का पता नहीं लगाया जा सकता है। बता दें कि वह नियमित रूप से योग करती है। यही कारण है कि आज तक उन्होंने अपने शरीर को स्लिम बनाए रखा है। फिलहाल वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी दूर है लेकिन कई शो में वे बतौर जज दिखाई देती है।
आज शिल्पा शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके और राज कुंद्रा की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं बता दे कि दोनों की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्मों से कम नहीं रही है। राज कुंद्रा की बात की जाए तो वह पैसे से बिजनेसमैन है और एक बिजनेस सिलसिले में ही दोनों की मुलाकात हुई थी बता दें कि पहली मुलाकात में ही राज कुंद्र शिल्पा शेट्टी की मदद करते हुए नजर आए थे और इस दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। राज, शिल्पा को परफ्यूम ब्रांड S2 के प्रमोशन में मदद कर रहे थे।
वह इस पहली मुलाकात के बाद में सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर काफी तरह की खबरें भी चल रही थी लेकिन वायरल हो रही खबरों को नकारते हुए राज कुंद्रा ने कहा था कि वे केवल अभी बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन हकीकत में कहा जाए तो शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा को पहली बार देखते ही अपना दिल हार बैठी थी। लेकिन शिल्पा शेट्टी इस बात से अंजान थी कि राज कुंद्रा पहले से ही शादीशुदा है इतना ही नहीं उनकी दो बेटियां भी है।
लेकिन बाद में जब राज का तलाक हो गया था के बाद शिल्पा शेट्टी और उनके बीच में नजदीकियां या बढ़ती चली गई। और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। बता दें कि जिस तरह शिल्पा शेट्टी को राज को देखते से ही प्यार हो गया था उस तरह ही राज ने भी शिल्पा को देखते थे यह ठान लिया था कि यही उनके लिए सही पार्टनर है।
इतना ही नहीं दोनों के ही प्यार के दिन बड़े सुहाने रहे हैं बता दें कि राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी को महंगे महंगे गिफ्ट दिया करते थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान दी है। इतना ही नहीं राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन है तो उनके पास दौलत की भी कोई कमी नहीं है इसके चलते उन्होंने अमिताभ बच्चन के घर के सामने एक फ्लोर खरीदा था।
इतना ही नहीं दोनों की मुलाकात लंदन में भी हुई थी। राज ने शिल्पा को लंदन में प्रपोज किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में पूरे परिवार और अपने दोस्तों और रिस्तेदारों की मौजूदगी में शादी करली। दोनों ने बेहद आलीशान तरीके से शादी की जिसमें बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां पहुंची थीं।
(viral sandesh)