श्रीलंका और इंग्लैंड के बीचे खेली जा रही तीन टी 2 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
सीरीज के दुसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियमन के तहत मिले लक्ष्य को हासिल करते हुए 5 विकेट से श्रीलंका को शिकस्त दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 111 रन बनाये.
श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा ने 25 गेंदों पर 21 रन, कुशल मेंडिस ने 39 गेंदों पर 39 रन और इसरू उडाना ने आखिर ने 14 गेंदों पर 19 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुँचाया.
इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने 24 रन देकर 2 विकेट, मार्क वुड ने 18 रन देकर 2 विकेट और सैम करन और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट अर्जित किया. इंग्लैंड की टीम ने DLS के बाद मिले संशोधित लक्ष्य को 17वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इंग्लैंड की टीम ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 17 गेंद पर 17 रन, मोर्गन ने 9 गेंद पर 11 रन, सैम बिलिंग्स ने 24 रन 29 गेंदों पर और लिआम लिविंगस्टोन ने 29 रन जबकि सैम करन ने 8 गेंदों पर तूफानी 16 रन बनाए.
श्रीलंका की तरफ से हस्रंगा ने 20 रन देकर 2 विकेट, चमीरा ने 29 रन देकर 1 विकेट, फर्नान्डो ने 17 रन देकर 1 विकेट और उडाना ने 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इंग्लैंड की तरफ से शानदार पारी खेलने के लिए लिआम लिविंगस्टोन को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
इंग्लैंड ने इसके साथ ही इस साल टी 20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय टीम (3 जीत) को पीछे छोड़ा दिया है. पाकिस्तान की टीम ने इस वर्ष अब तक 7 मैचों में जीत दर्ज की है.